ताराचंद सिन्हा/ रायपुर @ news-36. ढाई साल तक सामान्य तापमान पर चल रही छत्तीसगढ़ के राजनीति का पारा अब चढऩे लगा है.भारतीय जनता पार्टी जहां लोगों से सीधे जुडऩे के लिए वादा खिलाफी अभियान बहाने के सरकार को घेरने में जुटी है, वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस, प्रवक्ता/कार्यकर्ता रूपी हथियार का प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ब्रेन वॉश कर मुखर बनाने में जुट गई है. ताकि उनके कार्यकर्ता न केवल हर मोर्चे पर खरा उतरे, बल्कि विपक्ष के हर सवाल का तथ्यों के साथ जवाब दे सके.
चार चरण में दिया गुरुमंत्र
सत्ताधारी दल कांग्रेस ने तीन दिन पहले राजधानी, रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं को चार चरण में वाकपटुता का प्रशिक्षण दिया गया. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, ओडिशा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरी उलका, चंदन यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकर व वरिष्ठ पत्रकारद्वय विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया का उपयोग, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और मीडिया की वर्तमान परिस्थिति से रुबरू कराया.प्रवक्ताओं को हर मोर्चे पर अपडेट रहने का गुरुमंत्र दिया गया.
तथ्यों के साथ कूचल दें भाजपा के झूठ: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने भाजपा के सरकार के वादा खिलाफी चल रहे अभियान को लेकर कहा कि, भाजपा के झूठ और अफवाहों को पूरे तथ्यों के साथ जवाब दें. सरकार ने ढाई में ऐसा कोई कार्य नहीं किया है कि, जिससे भाजपा, हम पर हमला बोल सके. इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता और प्रवक्ता विषयों को लेकर अपडेट रहें. सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें.

स्थिति को समझे, फिर तथ्यों के साथ दें जवाब
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि, पहले स्थिति को समझें. फिर तथ्यों के साथ अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि पहले और आज की मीडिया में काफी अंतर आ गया है. पहले विज्ञप्ति के बहाने संपादक और पत्रकारों से संपर्क होता था, लेकिन डिजिटल युग में कम हो गया है. अब ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ गई है.
प्रवक्ता पार्टी का चेहरा : अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि, प्रवक्ता पार्टी का चेहरा होता है.इसलिए मीडिया के सामने जो भी बात रखें, उसमे तथ्य और गंभीरता होनी चाहिए. पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रवक्ता टीवी डिबेट में जानकारी के अभाव में पिटकर आते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसमें सुधार की आवश्यकता है. अपडेट रहने की जरूरत है.
सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्म
प्रभारी सचिव सप्तगिरी अलका ने कहा कि, 2013 में मोदी ने प्रचार के लिए सोशल मीडिया शुरू किया था, लेकिन अब उसका दुरुपयोग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि, सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्म है.इसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है.
लिंक को अपने दोस्तों को वाट्स ऐप गु्रप, फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल नेटवर्क पर जरूर शेयर करें। अन्य खबरों के लिए वेब साइट www.news-36.com के कमेंट बाक्स पर अपना नाम मोबाइल और ई-मेल नंबर दर्ज कर या फिर फेसबुक और ट्विटर पेज news-36. को लाइक कर हमसे सीधे जुड़ सकते हैं। सुझाव और जानकारी भी शेयर कर सकते हैं।