रायपुर @ News-36. प्री बीएड और प्री डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंट्रेस एग्जॉम होगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल(व्यापमं) ने सर्कुलर जारी कर दिया है। प्री बीएड के लिए 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
29 जुलाई आखिरी तिथि
प्री बीएड के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे। इसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त है। इसी प्रकार प्री. डीएलएड के लिए 22 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। 29 अगस्त दोपहर दो बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉक्टर प्रदीप चौबे का कहना है कि, प्रवेश परीक्षा के लिए एक ऑनलाइन आवेदन करने की विधि विभाग की प्रविष्टियां पाठ्यक्रम आदि के अवलोकन व्यापमं की बेबसाइटcgvyapam.choice.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन भरे हुए आवेदनों में अभ्यार्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा चिप्स द्वारा प्री बीएड एवं प्री डी एल एड की परीक्षा के लिए व्यापम की वेबसाईट में उपलब्ध रहेगी।
cgvyapam.choice.gov.in