मुंबई @ news-36. बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत भी अब कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए फोटो शेयर की है। खुद को क्वारंटीन करके वे कोविड दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं। पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते हुए फोटो शेयर की है। बता दें कि हिमांचल प्रदेश जाने से पहले कोविड टेस्ट कराया था। जिसमें टेस्ट पॉजिटिव आया है।
