यूरिया, डीएसपी की जमाखोरी करने वाले होंगे ब्लैक लिस्टेड

1660
Advertisement only

मुख्यमंत्री श्री बघेल स्टॉक का सत्यापन करने और सख्ती बरतने दिए निर्देश

रायपुर @ news-36. रासायनिक खाद यूरिया और डीएसपी की जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को छत्तीसगढ़ के कोटे के अनुरूप यूरिया और डीएपी की आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई। जमाखोरी रोकने के लिए तत्काल स्टॉक का सत्यापन और रासायनिक खाद की आपूर्तिकर्ता कंपनियों को राज्य को आवंटित मात्रा के अनुरूप यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को होलसेलर और रिटेलर के स्टॉक को चेक कर जमाखोरी करने वालों को ब्लैक लिस्टेड करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी होलसेलर के पास मौजूद यूरिया और डीएपी खाद को तत्काल रिटेलरों को ट्रांसफर कराने के भी निर्देश दिए गए हैं ।

इफको और कृभकों ने नहीं की यूरिया की आपूर्ति

छत्तीसगढ़ के लिये माह जून के लिए आयातित यूरिया का 58,650 मे. टन आबंटन प्रदाय किया गया है, जिसमें से मेसर्स इफ को के लिये आबंटित मात्रा 33,000 मे.टन एवं कृभको के लिये आवंटित मात्रा 10,000 मे.टन है। दोनों प्रदायकों द्वारा आज तक आवंटित आयातित यूरिया के विरूद्ध कोई आपूर्ति नहीं की गई है। दोनों प्रदायकों को प्रबंध संचालक मार्कफेड द्वारा आबंटित आयातित यूरिया की शतप्रतिशत आपूर्ति करने के लिये निर्देशित किया गया।


अपर संचालक कृषि ने सभी जिलों के उप संचालक कृषि को सभी होलसेलर एवं रिटेलर के पास जो भी यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है, उसकी जांच तथा निरीक्षण कर नियमित सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होलसेलर और रिटेलर द्वारा प्रदाय की गई जानकारी से अधिक स्कंध पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। होलसेलर के पास वर्तमान में उपलब्ध उर्वरक स्कंध को तत्काल रिटेलर को ट्रांसफर करवाने तथा समस्त रिटेलर्स को उपलब्ध उर्वरक स्टॉक को शीघ कृषकों को विक्रय करने के भी निर्देश दिए गए। उर्वरक की जमाखोरी रोकने के लिण् डीडीए को यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी रिटेलर एवं होलसेलर द्वारा अधिक समय तक स्टॉक रोककर रखा जाता है, तो रिटेलर के माध्यम से उसका तुरंत विक्रय किया जाना चाहिए.

Previous articleसांप के काटने पर सन्नी देओल को इतना गुस्सा आया कि करैत का सिर काटकर निगल गया
Next articleजिला प्रवास के दौरान मंत्री ने संक्षिप्त चर्चा में एनएसयूआई को दी बड़ी जिम्मेदारी