भिलाई.@ News-36 बीएसपी के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के कंट्रोल रूम में इमरजेंसी बटन बंद करने वाले आरोपियों को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग के न्यायधीश हरेन्द्र नाग की कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को 15-15 रुपए की अमानत पर जमानत दे दिया गया।
बता दें कि बीएसपी के वरिष्ठ प्रबंध के प्रेम कुमार ने रविवार की रात को की लिखित शिकायत पर भट्टी पुलिस ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के 25 मेगा वाट क्षमता के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जनरेटर नं. 04 के कंट्रोल रूम में छेड़छाड़ करने की शिकायत पर सुनील कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास, निशांत सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 448. 186, 427 भा.द.वि., 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। उन्हें गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी पक्ष के वकील ने यह तर्क दिया कि आरोपियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है और कोरोना की वजह से स्थिति भी अच्छी नहीं चल रही है। इसलिए उन्हें जमानत दे दिया जाएा
Breaking : कंट्रोल रूम के इमरजेंसी बटन को बंद करने वाले आरोपियों को न्यायालय से मिली जमानत
Advertisement only