मुंगेली @ News-36.मुंगेली से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। वहीं दो लोग गभींर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
मामला पथरिया थाना क्षेत्र के जरेली गांव का है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से हमला किया था। जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपियों ने इस वजह से की है हत्या
Advertisement only