परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपियों ने इस वजह से की है हत्या

1568
Advertisement only

मुंगेली @ News-36.मुंगेली से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। वहीं दो लोग गभींर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
मामला पथरिया थाना क्षेत्र के जरेली गांव का है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से हमला किया था। जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।

Previous articleसुशील बाबर होंगे रिसाली निगम के नए कार्यपालन अभियंता
Next articleसीएम राहत कोष में आरक्षक ने नहीं दिया एक दिन का वेतन तो तबादला आदेश जारी कर भेज दिया संवेदनशील क्षेत्र