ग्वालियर @ News-36..मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक बस मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ और छतरपुर जा रही रही थी। अचानक बस ग्वालियर-झांसी के बीच जोरसी में डबरा हाईवे पर पलट गई। इस घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीम घायलों का बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह बस में क्षमता से अधिक सवारी थी। जोरसी के पास बस अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस ग्वालियर से सवारी लेकर टिकमगढ़ जा रही थी। ये हादसा ग्वालियर-झांसी के बीच डबरा हाईवे पर हुआ