HomeEntertainmentCrimeझोपड़ी में 8 लाख का इमारती लकड़ी, सभी जब्त

झोपड़ी में 8 लाख का इमारती लकड़ी, सभी जब्त

रायपुर @ news-36.कच्चा मकान में इमारती लकड़ी का भंडारण होने की शिकायत पर पहले तो वन विभाग के अफसरों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब मौके पर पहुंचे और जर्जर हो चुकी झोपड़ी के अंदर जैसे ही घुसे तो कमरे के अंदर सागौन, साजा, बीजा, हल्दू, कसही के चीरान का ढेर देख वन विभाग के अफसर भी कुछ समय के लिए हैरत में पड़ गए थे कि आखिर इतनी सारी चीरान कहां से कैसे पहुंच गया।
मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर.नायक के मार्गदर्शन और वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देश पर टीम ने गरियाबंद वनमंडल के छुरा वन परिक्षेत्र के खरखरा निवासी प्रीमत साहू और तेजराम साहू के घर से इमारती लकड़ी के 662 नग चीरान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 8 लाख बताया गया है। दअसल में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग की टीम वन अपराधों की रोकथाम और वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चला रही है. अवैध तरीके से इमारती लकड़ी का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
इनके घर से बरामद की गई इमारती लकड़ी
ग्राम खरखरा निवासी प्रीतम तथा तेजराम साहू के घर से 4 लाख 20 हजार रुपए की 381 नग चीरान की जब्त की गई, जिसमें 39 सागौन चीरान, 258 बीजा चीरान, 67 नगर साल चीरान, 15 नग कसही लकड़ी और 2 नग हल्दू लकड़ी शामिल है। इसी तरह संजय पटेल निवासी वार्ड-15 छुरा में स्थित फ र्नीचर मार्ट में 3 लाख 48 हजार रूपए की राशि के 267 नग सागौन, बीजा तथा साल चीरान और राजेन्द्र साहू निवासी खरखरा फ र्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में लगभग 10 हजार रुपए के 14 नग सागौन बीजा चीरान की जब्त की गई।
टीम ये शामिल
वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान, अशोक भट्ट, जयकांत गंडेचा, डिप्टी रेंजर जाकिर हुसैन सिद्दीकी, उपवन क्षेत्रपाल डोमार सिंह साहू, वनपाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित टीम में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!