Tokyo olympics-2020 : मुक्केबाजी में बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारी सुपरमाम मैरीकॉम

1993
Advertisement only

@ News-36. छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को प्री क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में उन्हें कोलंबियाई मुक्केबाज और 2016 रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट इन्ग्रित वेलेंशिया ने 3-2 से हराया। 38 वर्षीय मैरीकॉम ने अंतिम 16 के मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया। लेकिन आखिरी सेट में एक बार फि र से इन्ग्रित उनपर भारी पड़ीं।

निशानेबाज मनु भाकर की शानदार वापसी

टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टर खराब होने के बाद विवादों में आई भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने शानदार वापसी की है। मनु ने 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गुरुवार को क्वालीफाइन राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मनु इस वक्त 5वें नंबर पर चल रही हैं और भारत के पदक की उम्मीद को जिंदा रखा। वहीं भारत की एक और निशानेबाज राही सरनोबत 25वें स्थान पर रही।  अब शुक्रवार को इस इवेंट में क्वालीफिकेशन का दूसरा राउंड रेपिड होगा। इस राउंड में टेबल में टॉप आठ खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। जिसके बाद ही मेडल के लिए मैच होगा। 

Previous articleआरक्षण को लेकर सरकार ने लिया बड़ निर्णय
Next articleआयुक्त रघुवंशी ने इंजीनियर्स के प्रभार क्षेत्र में किया बदलाव, देवांगन को दी ये जिम्मेदारी