Tokyo Olympics: बाक्सर सतीश कुमार पदक से एक कदम दूर, सिंधु ने बनाई अंतिम 8 मे जगह

1679
Advertisement only

@ News-36. ओलंपिक के सातवें दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिगल्स के अंतिम 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। महिला सिंगल्स के अंतिम 8 खिलाड़ियों में जगह बनाने उतरी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी पर शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। अपने ताकतवर स्मैश और कंट्रोल के दम पर सिंधु ने 11-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद डेनमार्क की मिया ने भी वापसी की कोशिश की और सिंधु के खिलाफ अंक हासिल कर स्कोर 14-12 पहुंचा दिया। यहां से मैच का पूरा कंट्रोल भारतीय खिलाड़ी ने अपने हाथ में लिया और आखिरी में 21-15 से पहला सेट अपने नाम लिया।अब सिंधु का मुकाबला यामागुची से होगा।

इसके अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी। जबकि अतनु दास तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। वहीं बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। दीपिका कुमारी, पूजा रानी और पीवी सिंधु के बेहतर प्रदर्शन के चलते भारत की पदक जीतने की उम्मीद जिंदा है। इसके अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 

Previous articleभूमिहीन एवं पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की मदद
Next articleHotshots : कुंद्रा के राजदार ने खोले पोर्न फिल्मों के कारोबार का राज