Homeकृषिबेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए...

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी

रायपुर. पिछे दो-तीन दिनों से बेमौसम बारिश व अंधड़ से किसानों की उद्यानिकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिन कृषकों के द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजना में अपने फसलों का बीमा कराया गया है, उनके लिए अधिकृत बजाज एलाइंज कंपनी द्वारा बेमौसम बारिश से हुए क्षति की जानकारी के लिए टोल फ्री नं. 1800-209-5959 एवं किसान शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री. नंबर 14447 जारी किया गया है। उक्त टोल फ्री नं. में कृषक अपनी उद्यानिकी फसलों की क्षति की जानकारी 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।

सहायक संचालक उद्यान कोरबा ने बताया कि जो कृषक फसल बीमा कराने से वंचित रह गए हैं, वे कृषक उद्यानिकी फसलों से हुए क्षति की जानकारी अपने संबंधित विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणियों एवं अपने क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/प्रक्षेत्र सलाहकार से संपर्क कर भी जानकारी दे सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग,कलेक्टर कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन

कोरबा जिले के किसान इन नंबरों पर करें संपर्क
फसल हानि के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यान अधीक्षक संजना बंजारे शासकीय उ. रोपणी पताड़ी कोरबा मो. नं0 7697678999, श्री डी.पी. मिश्रा शा.उ.रोपणी पटियापाली करतला मो.नं. 9907905061, श्री शिवनाथ सिंह पैंकरा शास.उ0 रोपणी पंडरीपानी कटघोरा मो. नं. 6266327047, श्री सर्वेशकुमार पटेल शा.उ.रोपणी नगोई पोड़ी-उपरोड़ा मो.नं. 8770947767 से संपर्क किया जा सकता है।

 

अर्जुन सिंह मराबी शा.उ. रोपणी पोड़ीलाफा पाली मो. नं. 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है।
बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा बीमित एवं अबीमित कृषकों को पात्रता एवं नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:पहली E लाइब्रेरी: विधायक देवेन्द्र ने की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शानदार पहल

इनडोर स्टेडियम के ठेकेदार पर मेहरबान निगम प्रशासन,सब इंजीनियर निलंबित

प्रदेश के 33 जिलों के 42 स्थानों में “मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना” शुरू

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!