Homeस्वास्थ्यइस जिले को आज मिलेगा 8 वेंटिलेटर और 110 जंबो सिलेंडर

इस जिले को आज मिलेगा 8 वेंटिलेटर और 110 जंबो सिलेंडर

धमतरी @ news-36. जिले के शासकीय अस्ताल के लिए रविवार तक 8 वेंटिलेटर और 110 जंबो सिलेंडर पहुंच जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि, सांसद, विधायक निधि से मुम्बई की कंपनी को 300 जंबो सिलेंडर खरीदने अप्रैल माह में ऑर्डर किया था।
कंपनी ने पिछले दिनों पहली खेप के तौर पर 100 जंबो सिलेंडर सप्लाई किया था। दूसरी खेप रविवार को 110 जंबो सिलेंडर जिले में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डीएमएफ से जिले के मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदने दिल्ली की उत्पादक संस्था को अप्रैल माह में मांग पत्र कलेक्टर द्वारा भेजा गया था। उक्त निजी संस्था द्वारा भेजे जा रहे आठ वेटिंलेटर भी कल ही धमतरी जिले में आ जाएंगे। कलेक्टर ने बताया है कि इन आठ वेंटिंलेटर्स की टेस्टिंग कर कल शाम तक ही इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!