दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रेलवे ने कुल 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

1913
Advertisement only

नई दिल्ली @ news-36.भारतीय रेलवे चुनौतियों को दूर करते हुए और नए उपायों की पहचान करते हुए देश भर में विभिन्न राज्यों की तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग पर सक्रियता से काम कर रहा है और ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है।

103 टैंकरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति
रेलवे ने अब तक विभिन्न राज्यों में 103 टैंकरों में लगभग 1585 मीट्रिक टन चिकित्सा उपयोग हेतु ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। 27 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पहले ही पूरी कर ली है जबकि 6 और ऑक्सीजन एक्सप्रेस 33 टैंकरों में 463 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं।भारतीय रेलवे राज्यों की मांग पर यथासंभव मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को लेकर अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता से काम कर रहा है।

दिल्ली के लिए हापा और मुंद्रा से
दिल्ली के लिए हापा और मुंद्रा से 244 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर 2 और ऑक्सीजन एक्सप्रेस निकली थी। जो आज सुबह दिल्ली पहुंची। इन दोनों एक्सप्रेस के दिल्ली में पहुंचने के बाद 24 घंटों की अवधि में 4 मई तक दिल्ली को मिलने वाली कुल ऑक्सीजन की मात्रा 450 मीट्रिक टन हो चुकी है।तेलंगाना को भी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त हो गई है जिसमें अंगुल से 60.23 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई।बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में 79 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

रेलवे ने अब तक 1585 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति की
भारतीय रेलवे ने अब तक देश में कुल 1585 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है, जिसमें 174 मीट्रिक टन महाराष्ट्र को, 492 मीट्रिक टन उत्तर प्रदेश को, 179 मीट्रिक टन मध्य प्रदेश को, 464 मीट्रिक टन दिल्ली को, 150 मीट्रिक टन हरियाणा को और 127 मीट्रिक टन तेलंगाना को की गई आपूर्ति शामिल है।

Previous articleछत्तीसगढ़ रेरा के वेबपोर्टल पर घर बैठे देखी जा सकती है रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स की जानकारी
Next articleतिहाड़ जेल में बंद 30 महिला कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव