भिलाई @ news-36. लॉकडाउन का उ लंघन के मामले में नगर पालिक निगम की टीम ने आज सुबह इंडस्ट्रीयल एरिया के स्पर्श ऑटोमोबाइल के सर्विसिंग सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। तय समय से पहले ही सर्विसिंग सेंटर को खोलने पर 26000 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 5 दुकानदारों से 1700 रुपए अर्थदण्ड वसूलने की कार्रवाई की गई।
इनसे वसूला गया जुर्माना
निगम की टीम ने अग्रसेन चौक के रिंकू से 200 , मॉडल टाउन के सुभाष से 500 , हाउसिंग बोर्ड के जितेन्द्र सिंह से 500 , सेक्टर 06 के दिलीप से 500 रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, संजय वर्मा, बालकृष्ण नायडू एवं दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल के साथ टीम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement only