जगदलपुर @ News-36. छत्तीसगढ़ के नियाग्रा फॉल कहे जाने वाले चित्रकोट जल प्रपात में डूबने से पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। वह परिजनों के साथ घूमने के लिए बस्तर के पुसपाल आया था। दो रिश्तेदार के साथ जगदलपुर से चित्रकोट जल प्रपात का मनोरम दृश्य देखने पहुंच था, जहां नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। इससे उनकी मौत हो गईं।
अपने ससुराल आया था पर्यटक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक अपने परिवार के साथ ससुराल पुसपाल आया था। शनिवार की सुबह वह चित्रकोट जलप्रपात को देखने के लिए पहुंचा।नहाने के लिए जलप्रपात के नीचे उतरा। नहाने के दौरान उनका पैर फिसल किया गया वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर बाडी को बरामद किया है।