
दुर्ग.शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से पुलगांव-अंजोरा मार्ग से आवाजाही बंद हो गया है। बाढ़ का पानी अंजोरा और पुलगांव तक पहुंच गया। इस वजह से पुलिस ने इस रास्ते पर बेरिकेटिंग कर आवाजाही को बंद कर दिया है। परेशानी से बचने के लिए दुर्ग अंजोरा बाइपास का इस्तेमाल करें और पुलिस और जिला प्रशासन की यातायात व्यवस्था में मदद करें।
पिछले दो दिनों से हुई लगातार बारिश और खरखरा, तांदुला बांध का पानी छोड़े जाने की वजह से शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बाढ़ का पानी दुर्ग- अंजोरा मार्ग तक पहुंच गया है। रोड पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है। इस वजह से पुलिस प्रशासन ने रोमन पार्क के पहले अंंजोरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेरिकेटिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दिया है। मौके पर तैनात जवान लोगों से अपील कर रही है कि दुर्ग जाने के लिए बाइपास का इस्तेमाल करें। पुलगांव अंजोरा मार्ग बंद है।

जबरदस्ती करने पर होगी कार्रवाई
ग्रामीण एएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि लोगों की समझाइश देने के बावजूद कई लोग तेज बहाव में नहा रहे थे और सड़क को पार करने का प्रयास कर रहे थे। जवानों ने डांट फटकार बच्चों को भगाया। वहीं ग्रामीणों को सड़क न पार करने की चेतावनी दी गई है।