HomeAdministrationफॉलोअप : चर्चित एसडीएम बबली कुजूर को जिला मुख्यालय, आंकाक्षा का बगीचा...

फॉलोअप : चर्चित एसडीएम बबली कुजूर को जिला मुख्यालय, आंकाक्षा का बगीचा स्थानांतरण

रायपुर @ news-36.जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। उन्हें जशपुर अनुविभागीय अधिकारी का चार्ज दिया गया है। उनके स्थान पर आकांक्षा त्रिपाठी को बगीचा भेजा गया है। आकांक्षा त्रिपाठी जशपुर अनुविभागीय अधिकारी है। उनके स्थान पर बबली कुजूर का स्थानांतरण किया गया है।
बता दें कि बगीचा की एसडीएम ज्योति बबली कुजूर (बैरागी)के खिलाफ सन्ना विकासखंड के पटवारी और तहसीलदार ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत की थी कि, बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर द्वारा सभी को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। अपने घर का राशन और ड्राइफ् रूट समेत अन्य खरीदी कर उसका बिल पटवारियों को भेज देती है और भुगतान न करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देती है।

यह भी पढ़ें : https://news-36.com/wp/serious-allegations-of-recovery-on-sdm-complaint-to-collector/

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!