Transporters आज मनाएंगे Black-Day, संघ ने दी ये चेतावनी

1819
Advertisement only

रायपुर @ news-36. ईंधन की बढ़ती हुई कीमत से परेशान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट 28 जून सोमवार को काला-दिवस मनाएंगे। उनके आह्वान पर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। डीजल का दाम कम करने के लिए कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ब्लैक-डे में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई से जुड़ परिवहनकर्ता भी शामिल होंगे।


किराया बढ़ाने की मांग
छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर ने तो राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर दी है। यातायात महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो प्रदेश में बसों का संचालक बंद कर देंगे। बस संचालक खारुन नदी में जल समाधि ले लेंगे। यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली का कहना है कि, डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है। बस संचालकों को पुराने किराए पर बस संचालन करने के लिए कहा जा रहा है और पुराने किराया दर पर बसों का संचालन करने पर बस संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।


काले झंडे लगाएंगे
सभी परिवहन वाहनों में काले झंडे लगाए जाएंगे। ब्लैक-डे में रायपुर-बस्तर कोरापुट परिवहन संघ से जुड़े परिवहनकर्ताओं के वाहन भी शामिल होंगे। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुखदेव सिंह ने बताया कि सभी जिलों में परिवहनकर्ता परिवहन व्यापार बचाओ यात्रा निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। डीजल का दाम कम करने के लिए कलेक्टर को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

Previous articleव्यावसायी के दफ्तर से लाखों रुपयों से भरा बैग पार करने वाले ‘बंटी’-‘बबली’ गिरफ्तार
Next articleसंडे को मिली छूट, अब रात 8 बजे तक खोल संकेंगे ये दुकानदार