HomeEntertainmentCrimeदर्दनाक हादसा: मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन की मौत

दर्दनाक हादसा: मरवाही विधायक के बेटे समेत तीन की मौत

रायगढ़ @news-36. बीती रात बरपाली पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना साेमवार की रात की है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन और बांगों पुलिस मौके पर पहुंची।दर्घटना ग्रस्त कार बस में फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिए निकाला गया।

गांव जा रहे थे

प्रवीण कुमार ध्रुव विद्युत विभाग में सहायक अभियंता थे। वह अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ बिंझरा से बांगों जा रहे थे। इसी दौरान बरपाली पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!