जगदलपुर @ दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना कोण्डागांव के बनियागांव ढाबा के पास की है। सूचना पर पुलिस पहुंची मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सोनाबाल खूटपारा निवासी 17 वर्षीय विकास पोयाम अपने दो दोस्त अमित पोयाम (17वर्ष) और कृष्णा सोढी (17वर्ष) के साथ कोपाबेडा शिवमंदिर दर्शन करने के लिए गया हुआ था। दर्शन करने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार हो कर तीनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बनियागांव तिरूपति बालाजी ढाबा के पास एनएच-30 में जगदलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। चक्का के नीचे आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और ड्रायवर को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक तीनों छात्र एक ही गांव के थे और 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे।