झीरम मेमोरियल परिसर में मुख्यमंत्री ने को किया नमन

351
Chhattisgarh
शपथ लेते हुए मुख्यमंत्री एवं मंत्रि एवं जनप्रतिनिधि
Advertisement only

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने दिलाई शपथ 

सुकमा.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झीरम घाटी के शहीदों को झीरम मेमोरियल परिसर में श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। शाल और श्रीफल भेंट भी किया।

 

 

chhattisgarh

 

chhattisgarh

नक्सलवाद और हिंसा के विरुद्ध ली शपथ

राजभवन सचिवालय के अधिकारियों- कर्मचारियों ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षाबलों के जवान एवं अन्य भाई-बहनों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया और नक्सलवाद और सभी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध शपथ ली।

Chhattisgarhइस अवसर पर सभी कर्मचारियों को राज्यपाल के उपसचिव दीपक कुमार अग्रवाल ने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता पर दृढ़ विश्वास रखते हुए, नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की निष्ठापूर्वक शपथ दिलाई। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को पहले की तरह शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ ली।

Previous articleपालिटिक्स में एक और नौकरशाह की हो सकती है एंट्री
Next articleकॉलेज कैंपस में बिना अनुमति के लगा दिए मोबाइल टॉवर, निगम प्रशासन ने किया सील