रायपुर @ news-36. सीमेंट से लदी ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लोडकर धरमजयगढ़, ओडिशा के लिए निकली थी। गरियाबंद से 10 किलोमीटर आगे उरतुली घाटी पर गर्मी की वजह से ट्रायर गरम होकर जलने लगी। चालक और सह चालक बचाव में कुछ पाते इससे पहले उन्होंने ट्रक को उरतुली मोड़पर पर खड़े किया। तब तक आग तेजी से ट्रक में फैल गई। ट्रक को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। इससे हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
आगजनी की सूचना पर एडिशनल एसपी संतोष महतो टीम के साथ मौके पहुंची। दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल वाहन के पहुंचने तक ट्रक धू-धू कर चल रही थी। देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है। घाटी में आगजनी की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद है।