बेमेतरा @ news-36. खाना बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो मजदूर आपस में भिड़ गए।एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की राड से हमला कर हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना नादघाट थाना क्षेत्र का है। मजदूर जल प्रदाय योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य करने के लिए दूधिया नवागांव आए थे। जहां दोनों के बीच खाना बनाने के लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने साथी की हत्या कर दी।
गुस्से में आकर महेश लुनिया ने साथी भूपेन्द्र के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे उनकी माैके पर ही मौत हो गई और आरोपी महेश वहां से फरार हो गया। नादघाट पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा भेजा गया है।