छोटे परदे पर काम करने वाली दो अभिनेत्री चोरी के आरोप में गिरफ्तार, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में कर चुकी हैं काम

1597
Advertisement only

मुंबई @ news-36.छोटे परदे पर काम करने वाली दो अभिनेत्री को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अभिनेत्री के खिलाफ उनके दोस्त ने चोरी की शिकायत की थी.शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 23 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. दोनों पर अपने दोस्त के घर से तीन लाख 28 हजार रुपये चोरी का आरोप है.

क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे मशहूर टीवी शो में कर चुकी है काम
दोनों अभिनेत्री टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे डेली शो में काम कर चुकी है.पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के कारण सीरियल की शूटिंग बंद होने के चलते दोनो पैसों की कमी से जूझ रही थी.उनका एक दोस्त आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट चलाता हैं वहां रहने के लिए दोनों कुछ दिन पहले आए थे. वहां पहले से एक पेइंग गेस्ट रह रही थी. जिसका लाखों रुपए चुराकर दोनों गायब हो गईं थी.

आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके में स्थित एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स के घर 18 मई को यह दोनों एक्ट्रेस पेइंग गेस्ट बनकर गई थी. उसी दौरान उस घर में पहले से मौजूद पेइंग गेस्ट के लॉकअप में रखे तीन लाख 28 हजार लेकर वहां से भाग गए. पेइंग गेस्ट द्वारा आरे पुलिस को आशंका जाहीर करते हुए टीवी एक्ट्रेस सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) और मोहसिना मुख्तार शेख (19) पर उसने अपने पैसों की चोरी करने की शिकायत की, पुलिस जांच के दौरान सोसाइटी के प्रांगण में लगे सीसीटीवी के फूटेज जांच की गई तब वे दोनों बाहर जाते हुए दिखीं.

मामला सामने आने के बाद दोनों से पूछताछ हुई, लेकिन इस दौरान दोनों ने मौन साध रखा था. जब पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी फ ुटेज दिखाया जिसमें पोटली ले जाते हुए साफ-साफ दिख रही थीं. तब वे टूट गईं और जुर्म कबूल कर लिया. आरे पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 60 हजार रुपए बरामद कर लिया है.

Previous articleकसौंधन गुप्ता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भिलाई के पदाधिकारियों ने किया सम्मान
Next articleपौनी पसारी योजना अंतर्गत विधायक ने हितग्राहियों को सौंपा आवंटन पत्र