भिलाई@ news-36. नगर पालिक निगम भिलाई की टीम ने आज आकाशगंगा सब्जी मंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। पत्ता गोभी से भरी हुई ट्रक सीजी 04 एचएक्स 2755 और प्याज से भरी हुई ट्रक एमपी 48 एच 1585 लोडिंग/अनलोडिंग को जब्त कर सुपेला पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही व्यवसायियों से अर्थदंड वसूल किया गया।
निगम प्रशासन का कहना है कि मोबाइल टीम प्रभारी प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।जहां सभी दुकाने बंद थी। परंतु सुबह करीब 11 बजे प्याज और पत्तागोभी से भरे ट्रक जो कि दुकान में अनलोडिंग कर रहे थे, उन्हें वाहन समेत सुपेला थाना के सुपुर्द किया गया। साथ दोनों व्यापारियों से 5-5 हजार का जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार स्मृति नगर के भुख्खड़ रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ नियम विरूद्ध भोजन देते हुए पाए जाने पर 5000 हजार जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुनवानी के साहू किराना स्टोर्स से 500 एवं नन्दकिशोर से 500 अर्थदण्ड वसूल किया गया। टीम में निगम के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, संजय वर्मा एवं सुपेला थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
मंडी में सब्जी अनलोडिंग करने वाले दो ट्रक जब्त, भुख्खड़ रेस्टोरेंट पर लगाया जुर्माना
Advertisement only