यूको बैंक में सेंधमारी, आरोपी गिरफ्तार

1991
Advertisement only

भिलाई @news-36. वैशाली नगर बैंक में लूट की नीयत से ताला तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ गया। आरोपी बीती रात वैशाली नगर स्थित यूको बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुस गया था। सुबह सफाई कर्मचारियों ने उसे देख लिया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर वैशाली पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने चोरी की नीयत से ताला तोड़ना कबूल किया है। आरोपी बैंक का ताला तोड़ने में सफल हो जाता तो हो जाता तो लाखों रुपए की चोरी हो सकती थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से घटना होने से बच गई।

कुछ दिन पहले ही यूकों बैंक के पास के मकान में चोरी हुई थी। मकान से नगदी समेत लाखों रुपए के सामान पार कर दिया था। बता दें कि यूकों बैंक, जहां सेंधमारी हुई है। वह वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के घर के पीछे है। नगर पालिक निगम के जोन 2 कार्यालय के ठीक सामने है।

Previous articleExclusive : जर्जर नंदिनी-जामुल रोड का 75 करोड़ में होगा कायाकल्प
Next articleबीएसपी क्षेत्र में मटमैले पानी की समस्या को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटाखटाएंगे पूर्व पार्षद