देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा आज से

1070
National
UGC NET-2022 EXAM
Advertisement only

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(UGC NET) 2022 का आयोजन शनिवार, नौ जुलाई, 2022 से शुरू किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।

इन तारीखों को हो रही परीक्षा
एनटीए की ओर से इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 और जून, 2022 दोनों ही सत्र के लिए किया जा रहा है। परीक्षा 9, 11, 12, जुलाई और 12, 13, 14 अगस्त को किया जा रहा है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। इसलिए परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।

जानें परीक्षा का पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान होगा। इसमें 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, पेपर-2 उम्मीदवारों द्वारा चुने गए उनके डोमेन का होगा। इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

गाइडलाइन का पूरी तरह से करें पालन
उम्मीदवार बताए गए समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र को साथ रखें।
कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
प्रश्नों को समझ कर आंसर दें।

ये काम न करें
उम्मीदवार परीक्षा में देरी से और बिना प्रवेश पत्र के न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।
उम्मीदवार परीक्षा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।
उम्मीदवार बिना अनुमति लिए अपनी सीट को न छोड़ें।

Previous articleजेईई मेन 2022का रिजल्ट आज होगा जारी
Next articleतुंहर सरकार तुंहर द्वार: अब छत्तीसगढ़ में घर बैठे करा सकेंगे हाइपोथीकेशन टर्मिनेशन