रायपुर @ news-36 . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में समपार-415, उरकुरा गेट किमी. 824 / 41-43 अप बायपास लाईन में आवश्यक मरम्मत कार्य 19 व 20 मई तक रहने की संभावना है। अतिआवश्यक मरम्मत कार्य के लिए समपार गेट की सड़क पर आवागमन बंद किया जाएगा। जो रेलखण्ड उरकुरा – सरोना अप बायपास लाइन पर है।
उरकुरा गेट आवश्यक मरम्मत कार्य कल बंद रहेगी
Advertisement only