रायपुर @ News-36. मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से समीक्षा की। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मरीजों का तत्परता से इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले की नियमित साफ-सफाई के लिए विशेष जोर देने कहा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने कहा। नगर पालिकाओं में चालू अप्रैल माह में राशन कार्ड धारियों को राशन वितरण और अगले माह से एक साथ मुफ्त दिए जाने वाले मई और जून के राशन के भण्डारण के संबंध में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के मरीजों का तत्परता से इलाज और अस्पतालों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसी स्थिति में लक्षण के आधार पर ही व्यक्ति को तुरंत दवा किट उपलब्ध करा दी जाए, जिससे संक्रमण न फैल सके और बीमारी के बढऩे के कारण किसी तरह की गंभीर स्थिति का सामना न करना पड़े। वीडियो कान्फ्रेसिंग मेंं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सहित मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. शामिल हुईं।
नगरीय निकाय पेयजल की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें: मुख्यमंत्री
RELATED ARTICLES