मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिले में इको एवं एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने का किया आग्रह

1601
Advertisement only

रायपुर @news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के नेतृत्व में ग्रीन नेचर वेलफेयर सोसायटी जशपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संसदीय सचिव मिंज सहित ग्रीन नेचर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने जशपुर जिले की प्रकृति, भौगोलिक स्थिति एवं जलवायु को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिले में इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने का आग्रह किया। संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप पर्यटन स्थलों के विकास एवं निर्माण कार्यों से संबंधित फोटो एलबम तथा एडवेंचर स्पोर्ट एवं इको नेचर पार्क की स्थापना के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव की प्रति सौंपी। ग्रीन नेचर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्बघेल को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर कैशर हुसैन, अजय शंकर भगत, ओम तिवारी, विनोद लकड़ा, अजमत खान, निरोज टोप्पो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleतीन निजी उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित
Next articleBreaking : सदन में चर्चा के दौरान आपस में भिड़ी महिला पार्षद