HomeनिकायVaccination Updates: मात्र पांच सेंटर में लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

Vaccination Updates: मात्र पांच सेंटर में लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

भिलाई @news-36. शहर के पांच सेंटर में मंगलवार को 18 एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसके लिए पांच सेंटर निर्धारित किए गए हैं। कोविशील्ड की डोज खत्म हो गई है। दवा सप्लाई होने के बाद प्रथम एवं सेकेंड डोज लगाया जाएगा।

इन सेंटर में लगाया जाएगा टीका

वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर एवं वार्ड क्रमांक 32 पीएचसी खुर्सीपार में कोवैक्सीन का द्वितीय खुराक का टीकाकरण होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!