Homeनिकायशहर के 30 सेंटर्स में लगाया जाएगा टीका, देखे अपने वार्ड का...

शहर के 30 सेंटर्स में लगाया जाएगा टीका, देखे अपने वार्ड का सेंटर

भिलाई @ news-36. नगर पालिक निगम के 30 सेंटर्स में 29जुलाई को टीकाकरण किया जाएगा। हितग्राही अपने नजदीक के सेंटर में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र समूह के व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के दौरान अपने पास आधार कार्ड की फोटो कापी रखना न भूलें।

हितग्राही प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगवा सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक वार्ड 1 खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुनवानी, वार्ड 2 शासकीय प्राथमिक शाला मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 2 सूर्या टीआई मॉल, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 9 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12 कर्मा विद्यालय सुपेला, वार्ड क्रमांक 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड क्रमांक 68 भिलाई नायर समाजम बी.एन.एस. स्कूल सेक्टर 8, वार्ड क्रमांक 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

इसी प्रकार वार्ड 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 26 शासकीय स्कूल हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांति नगर, वार्ड क्रमांक 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर, वार्ड क्रमांक 23 भिलाई पब्लिक स्कूल, वार्ड क्रमांक 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर कैंप 1, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचसी बैकुंठ धाम में टीका लगाया जाएगा।

वार्ड 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 1 एवेन्यू बी, वार्ड क्रमांक 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 2, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापुनगर, वार्ड क्रमांक 32 पंडित जवाहरलाल नेहरू माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 38 पावर हाउस बस स्टैंड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 52 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 5 डोम शेड, वार्ड क्रमांक 66 एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा पंडाल सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क नंबर 18 सेक्टर 7 एवं वार्ड क्रमांक 64 बीएसपी स्कूल सड़क नंबर 28 सेक्टर 10 में टीकाकरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!