HomeEntertainmentCrimeएक लाख रूपए के अवैध लकड़ी सहित वाहन जब्त

एक लाख रूपए के अवैध लकड़ी सहित वाहन जब्त

रायपुर @ news-36. वन विभाग की टीम ने इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले को धर दबोचा। टीम ने लकड़ी तस्कर के पास से एक लाख की रुपए की इमारती अवैध लकड़ी सहित वाहन को जब्त किया है।
मामाला ग्राम मानपुर तुलसी चौक की है। जहां सूचना के आधार पर वन विभ्ज्ञाग की टीम ने लगभग 1 लाख रुपए की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए एक माजदा वाहन को जप्त किया गया। कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक के.आर.नायक और वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार झा के निर्देशन में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी के अनुसार माजदा वाहन क्रमांक सी जी 04 जे.ए. 1178 को काष्टागार तिल्दा लाया गया है। इसमें अर्जुन, साजा, कसही प्रजाति के लकड़ी के ल_ा है। उन्होंने बिना परिवहन अनुज्ञा पत्रक के परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। टीम में जागेश बांधे, रिखी राम साहू, शरद कुमार, राधेश्याम वर्मा, ऋ तुराज, धन्नु यदु शामिल है।
मंत्री ने दिए हुए हैं निर्देश
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के राज्य में वनों की सुरक्षा और वृक्षों की अवैध कटाई एवं परिवहन पर नियंत्रण के लिए विभाग को वन क्षेत्र की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है। साथ ही अभियान चलाकर परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!