HomeEntertainmentCrimeगाड़ामोर-गुधेली मार्ग पर शातिर बदमाशों ने मचा रचा था आतंक, आज चढ़े...

गाड़ामोर-गुधेली मार्ग पर शातिर बदमाशों ने मचा रचा था आतंक, आज चढ़े पुलिस के हत्थे

  • गाड़ामोर के सरंपच और पूर्व सरपंच किया था प्राणघातक हमला
  • 28 अप्रेल की रात तीन स्थानों पर दिया था मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम
    • बेमेतरा @ न्यूज़-३६. लॉकडाउन में सूनसान का फायदा उठाकर राहगीरों को लूटने और गाड़ामोड के सरपंच प्राणघातक हमला करने वाले शातिर बदमाशों को पकडऩे में बेमेतरा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश और अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल की मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रायपुर बिलासपुर मार्ग पर ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपियो के कब्जे से ०३ नग मोटर सायकल सीडी डॉन स्पोर्ट बाइक,सुपर डीलक्स दो नग चाकू और नगदी ५०० रुपए बरामद किया है।
      पुलिस के अनुसार मास्टर माईंड शातीर आरोपी शाबीर खान उम्र २१ साल धरसीवां के रहने वाले हैं। उन्होनें आरोपी विक्की पाल शुभम घृतलहरे सहित कुल ८ लोग एक साथ मिलकर लूटपाट चोरी और सरपंच पर प्राणघातक हमला जैसे कई संगीन अपराध को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने तीन मोटर सायकल में ०८ लोग सवार होकर गाड़ामोड सिंगारडीह कोहड़ीया गुधेली मार्ग और वापस धरसीवा रायपुर की ओर आने वाले राहगीरों से लूटपाट मारपीट सहित अन्य घटना करना स्वीकार किए हैं।
      एक ही तीन स्थानों पर दिया था घटना को अंजाम
      पुलिस अधीक्षक पटेल ने बताया कि आरोपियों ने २८ अप्रेल को तीन स्थानों पर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।गाड़ामोर निवासी प्रार्थी सरंपच मनीष परगनिहा उम्र ४७ साल चौकी कंडरका थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिगम्बर परगनिहा के साथ मोटर सायकल से गाड़ामोड़ से सिंगारडीह गये थे रात्रि सिंगारडीह गाड़ामोड़ मोटर सायकल से वापस आ रहे थे सिंगारडीह गाड़ामोड़ के बीच नाला के पास पहुंचे थे कि गाड़ामोड़ की ओर से आ रहे तीन मोटर सायकल पर सवर लोगों ने उनके साथ मारपीट की मोटर सायकल के चाबी को निकाल लिए। मना करने पर आरोपियों ने चाकू से उनके पेट के बाएं तरफ और दिगम्बर के कमर के बाएं तरफ व दाहिने हाथ की कोहनी में प्राणघातक हमला कर तीनों मोटर सायकल से ग्राम सिंगारडीह की ओर भाग गये। घटना की सूचना पर एसपी सीएसपी एसडीओपी थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ घटना स्थल ग्राम गाड़ामोड सिंगारडीह जाने का मार्ग नाला के पास पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास के ग्रामीणों से पुछताछ कर अज्ञात तीनों मोटर सायकल में सवार आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।
      तब पता चला कि ग्राम बोहारडीह निवासी रोहित परघनिया उम्र 23 साल से भी तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार व्यक्तियों ने मारपीट की है। उसे डरा धमका कर उसके पेंट के जेब में रखे पर्स से ड्रायविंग लायसेंस एवं 2000 रुपए और गाड़ी का चाबी को लूट कर कोहडिय़ा की तरफ भाग गए। इसी दिन ग्राम सिंगारडीह के रहने वाले जितेन्द्र यादव उम्र 30 साल के साथ भी मारपीट की और मोबाइल १२०० नकदी लटकर फरार हो गए। इस घटना में तीन अज्ञात मोटर सायकल सवार आरोपियों की बात सामने आई। आरोपियों का सुराग मिलने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
      न्यायालय से भेज दिया जेल
      कुख्यात आरोपी शाबीर खान पिता गफ्फर खान उम्र २१ साल साकिन वार्ड नं. ०७ धरसीवा रायपुर के खिलाफ रायपुर सहित आसपास के जिलों में आम्र्स एक्ट सहित कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। विक्की पाल उर्फ गोपेश पाल पिता मालिकराम पाल उम्र १८ साल साकिन वार्ड नं. ०७ धरसीवा रायपुर शुभम घृतलहरे पिता स्वं. दीपक घृतलहरे उम्र २१ साल साकिन वार्ड ०४ न्यू गोंदवारा रायपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पांच नाबालिग को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें सुधारगृह भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!