भिलाई @ News-36. कुछ शरारती तत्वों ने चंदूलाल चंद्राकर कचांदूर कोविड केयर सेंटर का वीडियो बताकर किसी दूसरे अस्पताल के वीडियो क्लिप को वायरल किया जा रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि शासन, प्रशासन द्वारा अस्पताल में कुछ व्यवस्था नहीं की गई है। इस वीडियो को चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर का बताकर वायल करने की बात कह रहे है।
इस संबंध नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त व कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी का कहना है इस वीडियो से कोविड केयर सेंटर का कोई संबंध नहीं है। इस तरह के वीडियो को वायरल करने से बचें। बिना प्रमाणिकता एवं पुष्टि किए इस प्रकार के वीडियो को किसी भी गु्रप एवं व्यक्तिगत तौर पर प्रेषित करने से बचना चाहिए। इससे दिन रात और लगातार कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स का मनोबल गिरता है। वहीं अपर कलेक्टर अरुण वर्मा ने कोविड सेंटर/अस्पताल की अव्यवस्था बताते हुए वायरल हो रहे वीडियो क्लिप को फर्जी बताया है। आपसे अनुरोध है कि ऐसे वीडियो को वायरल करने से बचेंं, नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जा सकता