रायपुर @ छत्तीसगढ़ के युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो जवान मास्क पहने हुए युवक की डंडे से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि आखिर किस बात को लेकर जवान, मास्क पहने हुए युवक पिटाई कर रहे हैं।
वीडियो में एक युवक हाथ में एक स्लीप पकड़ा हुआ है। उसके सामने सड़क पर सीजी-२९ नंबर (सूरजपुर पॉसिंग)प्लेट वाली कार खड़ी है। जिसमें कलेक्टर लिखा हुआ है।
इस वायरल वीडियो में सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा से युवक को न केवल थप्पड़ मारता है, बल्कि उसके हाथ से मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक देता है। जवानों को पीटने के लिए भी कहता है। उसके बाद जवान डंडे से युवक के पैरों पर डंडा बरसाना शुरू कर देते हैं। युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है। कुछ लोगों ने युवक की पिटाई को प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए री-ट्वीट किए हैं।
इस लिंक पर देंखे वीडियो: https://twitter.com/i/status/1396061954255458307