बेमेतरा @ news-36.धनगांव के ग्रामीणों ने बीती रात गो की तस्करी करने वालों को पकड़ ग्रामीणों के हवाले कर दिया। तस्कर 9 मवेशी को पिकअप वाहन में ले जा रहे थे। आशंक होने पर गांव वालों ने वाहन को रोककर पूछताछ की। खरीदी बिक्री के दस्तावेज नहीं होने पर वाहन समेत मवेशियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार वाहन में दो लोग सवार थे और वाहन माजदा पिकअप में बछड़े समेत 9 मवेशी भरे हुए थे। मवेशियों की खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताल करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे। खरीदी बिक्री की कोई रसीद थी और न उनसे सम्बंधित कोई दस्तावेज थे । ग्रामीणों ने मालवाहक को गांव में खड़े कराया। नवागढ थाने में सूचना दी है। नवागढ़ पुलिस ने संबंधितो को थाना ले गई।