दुर्ग @ News-36. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की। अम्लेश्वर थाना की टीम ने आज सुबह जमराव और सांकरा में छापामार कार्रवाई की। जहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 188 पौवा अवैध शराब जब्त किया।
अम्लेश्वर पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गांव में अवैध तरीके से शराब बेचने और होटल में भी शराब पिलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जमराव निवासी राजकुमार सोनकर, राधेश्याम निषाद, शत्रुघन कुर्रे, दुर्गेश पारधी, राजा यदु, राजकुंअर लहरे, राजेश पारधी और पप्पू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है।