वार्ड ब्वॉय ने कोरोना पीडि़ता से किया छेड़छाड़

2011
Advertisement only

भोपाल @ News-36.मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्वालियर में कल रात एक वार्ड ब्वॉय ने कोरोना से पीडि़त महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला को कोरोना के इलाज के चलते एक होटल में शिफ्ट किया गया है, जहां उसके साथ यह घटना हुई। ग्वालियर की एडिशनल एसपी हितिका के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना रात की
बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला निवासी विधवा महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इलाज के लिए ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड स्थित लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में 16 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। संक्रमित होने के कारण महिला के पास वार्ड में कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था, केवल हॉस्पिटल स्टॉफ का ही आना जाना था। महिला को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। शनिवार की रात को वार्ड ब्वाय महिला के कमरे में आया। वार्ड ब्वॉय ने संक्रमित महिला से पूछा कि वह कैसा महसूस कर रही है। इस पर बीमार महिला ने बताया कि बैचेनी महसूस हो रही है। आरोपित जांच की आड़ में महिला के साथ गलत हरकत करने लगा। इसके बाद कोरोना से पीडि़त महिला ने शोर मचाया तब वहां से वह भाग खड़ा हुआ। इस तरह पूरे मामले का पता चला।

Previous articleवाकई में माता बिलाई अपने स्थान पर कर रही हैं भ्रमण, आइए जानते विंध्यवासिनी देवी के रहस्य
Next articleविधायक ने कोरोना वारियर्स का अभिवादन कर बढ़ाया हौसला, कहा सरकार आपके साथ है,हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे और सबके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे