रिसाली निगम क्षेत्र के नलों में सोमवार को नहीं आएगा पानी

1645
Advertisement only

रिसाली @ news-36.क्षतिग्रस्त मुख्य पाइप लाइन मरम्मत कार्य की वजह से सोमवार को रिसाली नगर निगम क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी। सुबह नलों में पानी नहीं आएगा। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अधिकारियों को जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, शनिवार को शासकीय हाई स्कूल रिसली के निकट मुख्यपाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से ओवर हेड टैंक नहीं भरा जा सका। जल कार्य प्रदाय प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से प्रगति नगर,मैत्री कुंज, अवधपुरी, इस्पात नगर, मैत्री नगर, शक्ति विहार, रिसाली बस्ती व हिन्द नगर, लक्ष्मी नगर में सोमवार को भी जल प्रदाय सेवा ठप्प रहेगी। इन स्थानों में मांग के अनुरूप टैंकर से जल प्रदाय किया जा रहा है।

https://news-36.com/wp/ring-of-fire-will-be-seen-in-the-sky-on-june-10-know-how-long-the-solar-eclipse-will-last/
https://news-36.com/wp/eumococcal-conjugate-vaccine-will-be-provided-free-of-cost-to-protect-young-children-from-disease/?fbclid=IwAR1HZAOszbZYTIFYvfpoiSo-Qr2p-6Jmomh-ZO9AYXZp5nbcHbKy0yIHF8w
Previous article10 जून को आसमान में दिखेगा ‘रिंग ऑफ फायर’, जानिए कितने मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण
Next articleअभ्यास मैच कर सकती है प्रदर्शन को प्रभावित, सीनियर खिलाड़ी ने फाइनल मैच को लेकर कही बड़ी बात