मेंटनेंस : सोमवार को सुबह नलों में नहीं आएगा पानी, बचाकर करें उपयोग

1916
Advertisement only

भिलाई @ news-36. शिवनाथ इंटकवेल में लगे हुये मोटरपंप एवं पैनल्स का मरम्मत एवंं सर्विसिंग के लिए 24 मई सोमवार को शटडाउन लिया जाएगा।इस वजह से नगर निगम भिलाई के कुछ क्षेत्र में शाम के समय पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
इंटकवेल से सुबह 11 बजे शटडाउन लिया जाएगा। शाम 6 बजे तक मेंटनेंस चलेगा। इसके बाद टंकियों को पानी देना रात्रि में ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इन क्षेत्र के नलों में नहीं आएगा पानी
जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू ने बताया कि, वर्तमान स्थिति में निगम भिलाई के चार उच्च स्तरीय जलागार से शाम के समय पानी सप्लाई की जाती है। जिसमें खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा एवं फरीद नगर की पानी टंकी शामिल है। इन टंकियों से जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई शाम के समय किया जाता है वह क्षेत्र प्रभावित होंगी, यानी कि इन क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसलिए निगम प्रशासन ने लोगों से अपील है कि, पानी एकत्र कर लें। साथ ही आवश्यकता के मुताबिक पानी टैंकर से भी जल आपूर्ति की जाएगी। पानी के लिये इन क्षेत्रों के रहवासी हैंड पंप, पावर पंप एवं अन्य स्रोतो का भी उपयोग कर सकते है।
शटडाउन के दौरान यह भी होंगे जरूरी कार्य 
समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये 77 एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के सभी मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग की जाएगी। फोकुलेटर, वाशवाटर, क्लोरीन रूम, एरियेशन चेम्बर, चैनल एवं फील्टर बेड की सफाई की जाएगी। छावनी में स्थित 2.72 एमएलडी के मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग तथा परिसर के पाईप लाइन का संधारण किया जाएगा।

Previous articleबड़ी खबर: कक्षा-12वीं के विद्यार्थी घर बैठे ही देंगे परीक्षा
Next articleथप्पड़ बाज कलेक्टर को हटाया, आईएएस गौरवकुमार होंगे सूरजपुर के नए कलेक्टर