Homeनिकायतेलहा के किनारे की बस्ती में जल भराव को रोकने का किया...

तेलहा के किनारे की बस्ती में जल भराव को रोकने का किया जाएगा चैनलाइजिंग- विधायक देवेन्द्र

  • खुर्सीपार शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के लोगों को मिलेगी जल भराव से राहत
  • 87 लाख की लागत से होगा नालाें का निर्माण और चैनलाइजिंग
  • विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल, टेंडर प्रक्रिया जारी, जल्द होगा काम शुरू

भिलाई. वैशाली नगर और  भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां निकासी नालों की वजह से बारिश में आसपास के घरों में पानी भर जाता है। निकासी नाला-नाली संकरी होने की वजह से निकासी व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसके कारण नालों का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास की बस्तियों के घरों में भर जाता है। इस तरह की वैशाली नगर के अलावा भिलाई नगर के खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह में सबसे ज्यादा है। जहां बारिश में नालो का पानी घरों मे भर जाता है, लेकिन आने वाले बारिश के सीजन में ऐसी नौबत अब नहीं आएगी।

नालों का चैनलाइजिंग के संबंध में विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। जल्द ही शहर के प्रमुख तेलहा नाला समेत अन्य निकासी नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग की जाएगी। इससे बारिश के सीजन में पानी का बहाव बना रहेगा और निकासी की समस्या भी नहीं आएगी।

87 लाख की लागत से नालों का निर्माण किया जाएगा। भिलाई नगर विधायक श्री यादव समय-समय पर लोगों से मिलते है। उनके वार्ड में जाकर लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जानते है। वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं और निरीक्षण के साथ ही वार्ड की समस्याओं की भी जानकारी लेते है, ताकि उनका समाधान किया जा सके। इसी कड़ी में विधायक श्री यादव कुछ समय पहले वार्ड 51 पहुंचे थे। जहां लोगों ने बताया कि नालों से सही तरीके से सफाई नहीं होने की वजह से बारिश के पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाता।

 

जोन 4 अंतर्गत खुर्सीपार में 1.5 करोड़ की लागत से कई वार्ड के नालों का चैनालाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। इससे बापूनगर, सोनिया गांधी नगर, लक्ष्मीनारायण वार्ड दुर्गा मंदिर क्षेत्र में पानी भर जाता था। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए योजना बनाई गई और नालों का निर्माण और चैनलाइजिंग कराने की प्रस्ताव पास कर कार्य कराया गया है।

शहर की निकासी व्यवस्था कैसे सुचारू बन सके। इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि बारिश में नालों के किनारे बसे आवासों तक पानी नहीं पहुंचे।नालों की वजह से उन्हें कोई परेशानी न हो। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शहर के सबसे बड़े निकासी तेलहा नाला का चैनलाइजिंग काम कराया गया है और आगे भी छूटे हुए हिस्से का चैनलाइजिंग कराया जाएगा।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई

यह भी पढ़ें: मंत्रिपरिषद का महत्वपूर्ण निर्णय,बैडमिंटन स्टार आकर्षी बनेंगी उप पुलिस अधीक्षक

स्वशासी समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय,100 नर्स की भर्ती के प्रस्ताव को दी मंजूरी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!