Homeधर्म-समाजMothers Day : इंसान तो क्या देवता भी, आंचल में पले तेरे,...

Mothers Day : इंसान तो क्या देवता भी, आंचल में पले तेरे, है स्वर्ग इसी दुनिया में, कदमों के तले तेरे…सुंदर कविता को सुनिए मशहूर सूफी गायक की आवाज में

रायपुर @ news-36. मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर जी ने मातृ दिवस पर सुंदर कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपनी सुमधुर आवाज के साथ वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दिल छू लेने वाली कविता … अपना सुनहरा आज मांॅं की सेवा में समर्पित करो, मां अपना सर्वस्व समर्पित करती है हमारे लिए, को टैग लाइन दिया है।
उन्होंने लोगों से आज एक शपथ लेने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा है कि आज लें एक शपथ अपनी दौड़ भाग में मॉ-पिताजी को अकेले नहीं छोड़ेंगे, बल्कि उनके साथ रहकर सेवा करेंगे। यही सफलता की सबसे बड़ी डिग्री होगी।

See Vedio : https://www.facebook.com/watch/?v=956058211798669

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!