HomeEntertainmentCrimeवायरल: पुलिस ने इस युवती से वजह क्या पूछ लिया, उलटा बरस...

वायरल: पुलिस ने इस युवती से वजह क्या पूछ लिया, उलटा बरस पड़ी जवानों पर

बिहार @ news-36.एक युवती की पुलिस के साथ काफी बहस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वीडियो में युवती पुलिस के जवानों को न केवल धमका रही है, बल्कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर बीच लड़क पर गालियां देने लगती है। दोनों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहती है कि, जब मन हुआ लॉकडाउन लगा दिया, बाजार बंद करवा दिया। अरे, ठेला वाला रोज कमाता खाता है, उसका क्या… देखो न भूखा मर रहा है। यहां चालान पर चालान कट रहा है। ये चालान कट कर कहां जाता है नतीश कुमार की पॉकेट में…मोदी की पॉकेट में?
बताया जाता है कि बिहार में लॉक डाउन है लॉकडाउन में पुलिस की टीम -चौक चौराहे पर आवाजाही करने वालों से पूछताछ कर रही थी। बिना वजह के सड़कों पर घूमने वालों का चालान काट रहे थे। इसी बीच युवती बिना हेलमेट के पहुंच गई। जिसे जवानों ने रोककर पूछताछ की तो वे भड़क गईं। जो मन में आया,जवानों को कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!