HomeEntertainmentCrimeअवैध संबंध रखने वाली पत्नी को नौकर और उनकी पत्नी के साथ...

अवैध संबंध रखने वाली पत्नी को नौकर और उनकी पत्नी के साथ मिलकर पति ने की हत्या

जांजगीर चांपा @ news-36.पंतोरा मर्डर केस का पर्दापाश हो गया है। कार सवार दंपत्ति से लूट एवं पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पति ही हत्यारा है। पत्नी की चरित्र शंका पर पति ने ही अपने घर में काम करने वाले नौकर और उसकी पत्नी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र सोनी, उनके नौकर प्रदीप सोनी और नौकर की पत्नी शालू का गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मृतिका का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को जब्त किया है।मामला जांजगीर चांपा जिले के चौकी पतोरा थाना बलौदा का है।

जांच पड़ताल में कहानी झूठी निकल
आरोपी देवेन्द्र सोनी ने पुलिस को बताया था कि अपनी पत्नी दीप्ति सोनी के साथ बैंक खाता स्थानांतरण कराने के कार्य से कोरबा बाल्को आया था, कार्य होने के बाद शाम को बिलासपुर वापस आ रहा था कि, खिसोरा पंतोरा के बीच सड़क किनारे बाथरूम करने रुका था. इसी दौरान अपने पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गाड़ी के पास गया तो देखा दो नाकाबपोश आदमी गाड़ी में बैठे थे, पीछे में बैठा आदमी दीप्ति का गला रस्सी से फ सा रखा था, इसी दौरान 02 और नाकाबपोश आदमी द्वारा पिस्टल दिखाकर उसके हाथों को बांधकर घुटने के बल बैठा दिए। तब उसके द्वारा जो लेना है ले लो हमें छोड़ दो कहने पर उसके पास रखे 45000 रूपए 02 नग मोबाइल और लैपटॉप को ले जाने की सूचना दी थी। उनकी सूचना पर अज्ञात के खिलाफ धारा 397 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

ऐसे खुला राज
घटना स्थल फारेस्ट बेरियर के समीप होने की वजह से पुलिस को देवेन्द्र सोनी की कहानी संदेहास्पद लगी। प्रार्थी देवेन्द्र सोनी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसपर देवेन्द्र सोनी ने लिखित सूचना में लिखे बातों को ही दोहराने लगा। पुलिस ने जांच की दिशा को आगे बढ़ाते हुए मृतिका एवं देवेन्द्र सोनी से जुड़े सभी बारिक तथ्य एंव तकनीकी जानकारी एकत्र किया गया, जानकारी के आधार पर पुन: प्रार्थी को चौकी तलब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रत्येक बिन्दु पर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी गोलमोल जवाब देने लगा। अपना बयान बार-बार बदलने लगा।
पत्नी से अवैध संबंध
पति से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी पत्नि दीप्ती सोनी के अवैध संबंध से परेशान होकर हत्या करने की बात स्वीकार की। देवेन्द्र ने बताया कि प्रदीप सोनी के साथ ही मिलकर हत्या की साजिश रची। तीन दिन पूर्व बलौदा-पंतोरा मार्ग में ग्राम खिसोरा के पास फारेस्ट बेरियर के समीप घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। १४ जून को बैंक संबंधी कार्य का बहाना लेकर अपने पत्नि दीप्ती सोनी को बिलासपुर से बलौदा होते हुये कोरबा लाया।

कोरबा से वापसी के दौरान पूर्व के योजना अनुसार घटना स्थल पर रात १०.३० बजे शौंच के बहाने रुका। जहां पर पहले से ही मौजूद प्रदीप सोनी एवं उसकी पत्नी शालू गाड़ी के पास आए बाद देवेन्द्र सोनी एवं शालू द्वारा गाड़ी के अंदर ही हाथ पैर पकड़ा एवं प्रदीप सोनी ने अपने पास रखें हरे रंग के रस्सी से दीप्ती सोनी का गला घोटकर हत्या कर दिए। घटना को लूट की घटना में परिवर्तित करने के लिये तीनों के द्वारा गाड़ी का तोडफ़ोड़ कर पैसा मोबाईल लैपटॉप को गाड़ी से निकाल लिए। बाद में प्रदीप सोनी एवं शालू को मोटरसायकल से बिलासपुर भेज दिया। उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसके शौंच करने के दौरान लूटकर हत्या करने की सूचना दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!