Breaking : सदन में चर्चा के दौरान आपस में भिड़ी महिला पार्षद

1920
Advertisement only

दुर्ग @ news-36.नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में चर्चा के दौरान माइक को लेकर महिला पार्षद आपस में भिड़ गई। वार्ड 16 की कांग्रेस पार्षद उषा ठाकुर और भाजपा की पार्षद नीता जैन के बीच माइक को लेकर जमकर कहासुनी हुई। विपक्ष का कहना है था कि सदन में एक माइक सत्ता पक्ष की तरफ होना चाहिए, दूसरा विपक्ष और तीसरा माइक निर्दलीय पार्षदों की तरफ होना चाहिए, ताकि सदन में सभी अपनी बात को आसंदी के समक्ष रख सके, लेकिन सत्तापक्ष की तरफ दो माइक है। इसी बात को लेकर उषा ठाकुर और नीता जैन के बीच बहस हो गई।

मालवीय नगर स्थित खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही निर्दलीय पार्षद शिवेन्द्र परिहार ने पूर्व परिषद नियक्त एल्डरमैन कृष्णा देवांगन की सदन में उपस्थिति को लेकर सवाल उठाया। परिहार ने कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है, देवांगन को एल्डरमैन की नियुक्ति के संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी नहीं हुआ है। इसलिए आज सदन में उनकी उपस्थिति को एजेंडे पर चर्चा से पहले स्प्ष्ट किया जाए। आदेश की प्रति उपलब्ध कराया सदन में उपलब्ध कराया जाए। सत्तापक्ष कांग्रेस कीे ओर से जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष दल के पार्षदों ने बिना अनुमति के सदन की चर्चा में शामिल होने वाले को बाहर किए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठ गए। हंगामे और नारेबाजी की वजह से सभापति राजेश यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा

सदन में राम नाम संकीर्तन

वहीं सत्तापक्ष ने सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले पार्षदों को निलंबित करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि विपक्ष एजेंडे पर चर्चा करने के बजाय सदन का समय को जाया कर रहे हैं। इससे नाराज विपक्ष दल के पार्षदों ने आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए और राम नाप संकीर्तन करने लगे। मामला शांत होने के बाद चर्चा शुरू हुई। शहर विधायक अरुण वोरा भी सदन में चर्चा के दौरान उपस्थित रहे।

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिले में इको एवं एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने का किया आग्रह
Next articleसीसीएम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट तैयार