HomeEntertainmentCrimeहत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार और उनके साथी गिरफ्तार

हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार और उनके साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली @ news-36.दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार चल रहे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पहलवान के साथ उनके साथी अजय को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस ने पहलवान सुशील पर एक लाख और साथी अजय पर 50000 रुपए का इनाम घोषित था।

फ्लैट को खाली करने को लेकर हुआ था विवाद 

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर पहलवान सागर धनखड़ ने थाने में शिकायत की थी। इसके बाद चार मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार और उनके साथी की पहलवान सागर धनखड़ के बीच कहासुनी हुई। विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई। इसके बाद से पहलवान और उनके साथी फरार चल रहा था।

वीडियो फुटेज के आधार पर खोजबीन

छत्रसाल स्टेडियम की सीसीटीवी फुटेज व आरोपी प्रिंस के मोबाइल से मिले वीडियो से पता लगा कि पहलवान सुशील कुमार पीडि़तों को हॉकी से पीट रहा था। फुटेज और वीडियो सुशील के खिलाफ  अब तक का सबसे बड़ा सबूत हैं। पुलिस ने दोनों को ही जब्त कर सुशील पर इनाम घोषित किया था। इसके बाद से पुलिस को लगातार सुशील की तलाश थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!