यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी, यात्रा करने के ये है अनिवार्य शर्त

2258
Advertisement only


बिलासपुर @ news-36.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में 02 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है | अब 22 जून से गाड़ी संख्या 02251 यशवंतपुर-कोरबा, यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा 24 जून से गाड़ी संख्या 02252 कोरबा-यशवंतपुर, कोरबा से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को सप्ताह में 02 दिन चलेगी | इस गाड़ी के सप्ताह में 02 दिन चलने से यात्रियों को कोरबा-यशवंतपुर के मध्य बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी |यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है केवल कंफर्म टिकट से ही यात्रा की जा सकेगी |

Previous articleप्रोटोकॉल का करें पालन, नहीं तो पड़ सकता है भारी अधिकारियों ने चिन्हित कर लिए हैं दुर्ग भिलाई के भीड़ वाले स्थान
Next articleएल्डमैन के भांजे की नदी में डूबने से मौत, तीन युवकों को नाविकों ने सुरक्षित निकाले बाहर, भिलाई से 12 लोगों की टीम एडवेंचर राइड पर पहुंचे थे महादेव घाट