बिलासपुर @ news-36.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में 02 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है | अब 22 जून से गाड़ी संख्या 02251 यशवंतपुर-कोरबा, यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा 24 जून से गाड़ी संख्या 02252 कोरबा-यशवंतपुर, कोरबा से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को सप्ताह में 02 दिन चलेगी | इस गाड़ी के सप्ताह में 02 दिन चलने से यात्रियों को कोरबा-यशवंतपुर के मध्य बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी |यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है केवल कंफर्म टिकट से ही यात्रा की जा सकेगी |
यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी, यात्रा करने के ये है अनिवार्य शर्त
Advertisement only