Homeराज्यकोरोना काल में शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए योग सहायक :...

कोरोना काल में शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए योग सहायक : मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर @ news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी है। योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है।
कोरोना काल में सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए योग का महत्व और भी बढ़ गया है। इसकी साधना शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। इससे शारीरिक शक्ति के साथ हमें आंतरिक और भावनात्मक मजबूती भी मिलती है। श्री बघेल ने कहा कि योग भारत की अमूल्य विद्या है जिसका महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर अब हर साल 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि भारत में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम योग के साथ रहें, घर पर रहें (बी विथ योग बी ऐट होम) है। श्री बघेल ने सभी लोगोंं से योग को अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि योग से हमें विपरीत परिस्थितियों में आगे बढऩे और लडऩे की शक्ति मिलती है। इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें आपके जीवन में इसका सकारात्मक परिवर्तन जरूर देखने को मिलेगा। स्वस्थ्य रहें और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!