रायपुर @ News-36. हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमानजी की प्रकटोत्सव मनाई जाती है। इस बार हनुमान प्रकटोत्सव 27 अप्रैल मंगलवार को है। इसी दिन ही हनुमान जी प्रकट हुए थे। मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रकटोत्सव होना, एक शुभ संयोग है। इसदिन हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा-आराधना के साथ कुछ विशेष उपाय कर हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी ही एक ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। प्रेम से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों को कभी निराश नहीं करते है तो आइए इस मंगलवार को बजरंगबली की हम सब अपने घरों में कुछ ऐसे पूजा अर्चना करें जिससे जीवन में हर तरह की समस्याओं का समाधान हो जाए। कोरोना महामारी भी पवनपुत्र के तेज प्रताप से दूर हो जाए।
ये चार उपाय जरूर करें
- हनुमान जी को केसरी सिंदूर (बंदन) अत्यंत प्रिय है। सुबह हनुमान जी को अर्पित करें। यदि घर के आसपास हनुमान की मूर्ति हो तो चमेली के तेल में सिंदूर का लेप (चोला) अर्पित करें। हो सके तो मूर्ति पर लेप करें। लाल रंग के वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करें।
- आक (फुड़हर) के 108 पत्तों की माला बनाएं। रक्तचंदन से सभी पत्तों में प्रभु श्रीराम का नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें।
- सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- गुड़,चना के साथ बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।